11:20 AM

शशि थरूर और सुनंदा पुष्‍कर की शादी



54 साल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर जल्द ही एक होने जा रहे हैं. ये दोनो 22 अगस्त को  केरल में शादी रचाएंगे.



                                सुनंदा और शशि थरूर काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं. दोनो की दोस्ती कई बार खुल कर सामने आई. कई बार दोनो लोग सार्वजनिक स्थल पर एक साथ भी दिखे.
दोनों की शादी की अटकलें भी लंबे समय से लगाई जा रही थी. लकिन आईपीएल विवाद के समय ये जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चे में आई जब कोच्चि टीम को लेकर सुनंदा का नाम उछला और मसला थरूर के इस्तीफे पर जाकर खत्म हुआ

थरूर और सुनंदा ओनम के खास मौके पर शादी रचाएंगे. ओनम मलयाली कैलेंडर का नया साल होता है और इसी मौके पर थरूर सुनंदा के संग सात फेरे लेंगे. 3 सितंबर को रिसेप्शन रखा गया है. ये सबकुछ केरल में होगा.

शादी में कुछ खास करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाने की बात है जबकि रिसेप्शन में विदेश से भी लोगों के आने की खबर है. लंदन में जन्‍में थरूर पहले से शादी-शुदा हैं और इनके दो बच्चे भी हैं.

शादी की तारीख तय करने से पहले शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर ने भगवान से आशीर्वाद लिया. दोनों ने साथ-साथ शिरडी के साईं धाम और शनि शिंगणापुर मंदिर में पूजा अर्चना की. जिससे उनकी शादी सफल हो सके
Follow me here: VIPIN KUMAR

0 comments:

Post a Comment